Itbp Constable Driver Recruitment 2024 : आईटीबीपी कान्सटेबल ड्राइवर के पदों पर आनलाइन आवेदन 2024


विभाग का नाम - Indo Tibetan Border Police Force (ITBP)


पोस्ट
 का नाम - ITBP Constable Driver

 

ITBP Constable Driver Recruitment 2024 : आईटीबीपी कान्सटेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती 2024

आईटीबीपी कान्सटेबल ड्राइवर के पदों पर आनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये है जिनके लिए पुरूष और महिला उम्मीद्ववार आनलाइन आवेदन कर सकते है। आईटीबीपी में निकले कान्सटेबल ड्राइवर के दों पर भर्ती के लिए वे उम्मीद्वार आवेदन कर सकते है। जिन्होने अपनी आयु सीमा 18 वर्ष पूरी कर ली हो। 


Latest Update:-  सम्प्रूण जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े  


महत्वपूर्ण तिथि(Important Date )-  


आनलाइन आवेदन करने की तिथि

 

08/10/2024

 

आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि

 

06/11/2024

 

आवेदन फीस तिथि

 

06/11/2024

 

CBT Exam Admit Card

 

 

अभी जारी नहीं किया गया है।

 

 

 

 

 

 

आनलाइन आवेदन फीस

 

जनरल (GENERAL) : 100/-

ओबीसी (OBC) : 100/-

ईडब्लूएस (EWS) : 100/-

एस सी और एस टी (SC & ST) : No Fee

महिला उम्मीदवार 

(Female Student) : No Fee

 

 

 

फीस जमा करने का तरीका

 

 

आनलाइन आवेदन की फीस आप 

नेट बैकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट

कार्ड और यूपीआई के द्वारा जमा 

कर सकते हैं।


आयु (उम्र) -


आईटीबीपी में निकले कान्सटेबल ड्राइवर के 545 पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष निर्धारित की है। और भारत सरकार के नियम अनुसार अलग- अलग कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है। जो आईटीबी में निकले कान्सटेबल ड्राइवर 2024 के पदों पर निर्धारित की जाती है।


पदों की संख्या


आईटीबीपी में कान्सटेबल ड्राइवर के पदों पर होने वाली भर्ती में कुल पदों की संख्या 545 निर्धारित है और भर्ती नियम अनुसार पदों की संख्या कम या ज्यादा कि जा सकती है। 


योग्यता


आईटीबीपी में आई कान्सटेबल ड्राइवर के 545 पदों पर भर्ती के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है। और उसके साथ हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। 


लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम  जानने के लिए दूसरी पोस्ट पढें।



महत्वपूर्ण लिंक-


 

Apply Online

 

Click Here

 

Official Notice

 

Download Now

 

Exam Syllabus

 

Click Here

 

Official Website

 

Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ