RRB NTPC Exam Date, Exam Syllabus : रेलवे में निकली एनटीपीसी के पदों भर्ती की लिखित परीक्षा

RRB NTPC Recruitment Online Form 2024: रेलवे में निकली एनटीपीसी के पदों पर बड़ी भर्ती 


RRB NTPC Recruitment 2024---------------

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के 11558 पदों पर भर्ती निकली है। रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार से आनलाइन आवेदन माँगे है। जिसके लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि से पहले कर सकते है। जिसके लिए आरआरबी ने एनटीपीसी के 11558 पदों पर निकली भर्ती के लिए एक नियमित आवेदन शुक्ल निर्धारित किया है। जो अगल अगल कैटेगरी के अनुसार देय होगा। 

RRB NTPC भर्ती की महत्वपूर्ण तिथिः

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि: 14/09/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 20/10/2024
  • फार्म को Edit करने की तिथि: 23 से 30/20/2024 तक

आवेदन का शुल्क जमा कैसे करे :

रेवले में निकाली गयी 11558 पदों भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगिरी के अनुसार तय किया गया है। जिसे उम्मीदवारा आवेदन की अन्तिम तिथि से पहले जमा करना होगा।
  • General /OBC/ EWS :- 500/-
  • SC/ST/PH:- 250/- 
  • All Female Category :- 250/- 
  • आवेदन शुल्क को अभ्यार्थी डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के दवारा जमा कर सकते है। 
रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती  के लिए जो आवेदन शुल्क लिया गया वह प्री परीक्षा के बाद वापस कर दिया जाएगा जो उम्मीदवारा के बैक खाते में भेजा जाएगा जो बैंक खाता उम्मीदवार ने अपने आवेदन फार्म में दिया था । 
  • General/OBC/EWS:-400/-
  • SC/ST/PH:- 250 
  • All Female Category:- 250 

परीक्षा तिथि:

  • रेलवे एनटीपीसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियाँ जल्द ही RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। सम्भावना है कि रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा जनवरी 2025 में करायी जा सकती है।
Latest News :- रेलवे एनटीपीसी की प्री परीक्षा जनवरी 2025 में कराया जाना प्रास्तावित है। जिसके लिए रेलवे जल्द ही एक अधिकारिक नेटिस जारी करने वाला है. 

एडमिट कार्ड:

  • रेलवे में एनटीपीसी के 11558 पर भर्ती निकाली गयी जिसकी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होनी है लेकिन आरआरबी की तरफ से अभी तक एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए जल्द ही एक अधिकारिक नोटिस जारी करने वाला है।
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से लगभग 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध होगें।

डाउनलोड करने का तरीका:

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • "एडमिट कार्ड" या "परीक्षा संबंधी नोटिस" पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • अपने एडमिट कार्ड का प्रिन्ट ले । 

RRB NTPC परीक्षा पैटर्न 2024

यदि कोई उम्मीदवार आगामी RRB NTPC परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहा है, तो उसे RRB NTPC पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना आवश्यक है। इस लेख में, हम आरआरबी के द्वारा अधिकारिक नोटिस में कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पैटर्न जारी किया गया है। इस लेख में, हम रेलवे NTPC (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए RRB NTPC पाठ्यक्रम को लेवल 2, 3, 5 और 6 पदों के लिए कवर कर रहे हैं। यह आपको RRB NTPC 2024 परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा। आइए RRB NTPC पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न को समझते हैं।

रेलवे एनटीपीसी कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT-1) पैटर्न 2024 

विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्सकुल समय
सामान्य जागरूकता4040
गणित3030
सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता3030
कुल10010090 मिनट

रेलवे एनटीपीसी कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT-2) पैटर्न 


विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्सकुल समय
सामान्य जागरूकता5050
गणित3535
सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता3535
कुल12012090 मिनट

आरआरबी एनटीपीसी लिखित परीक्षा 2024 ( CBT -1 और CBT-2) परीक्षा के लिए 

आरआरबी एनटीपीसी कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा सीबीटी 1 और सीबीटी 2 का पाठ्यक्रम समान है, लेकिन परीक्षा पैटर्न  में (प्रश्नों की संख्या और अंक) दोनों चरणों के लिए अलग-अलग है। आरआरबी एनटीपीसी 2024 की लिखित परीक्षा सीबीटी 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन सीबीटी 2 परीक्षा में, कुल 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे, जो सीबीटी 1 परीक्षा के समान होंगे। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा का पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।

1. सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • वर्तमान मामलों (Current Affairs)
  • भारत और विश्व का इतिहास, भूगोल, राजनीति
  • खेल, संस्कृति, विज्ञान
  • रेलवे से संबंधित मुद्दे
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं ( करंट अफेयर्स )
  • क्रीडा और खेल
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक और स्थान
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक)
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति एवं शासन- संविधान एवं राजनीतिक व्यवस्था
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • भारत और विश्व के लिए पर्यावरणीय मुद्दे
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
  • सामान्य संक्षिप्ताक्षर
  • भारत में परिवहन प्रणालियाँ
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जीव
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन

2. गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव
  • भिन्न
  • एलसीएम, एचसीएफ
  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • प्राथमिक बीजगणित
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  • प्राथमिक सांख्यिकी

3. सामान्य विज्ञान (General Science)

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान (10वीं कक्षा स्तर)

4.सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता सिलेबस:

  1. तार्किक अभ्यावेदन:

    • अनुक्रम
    • श्रृंखला
    • पैटर्न पहचान
  2. अंकगणितीय समस्याएं:

    • प्रतिशत
    • अनुपात और अनुपात
    • औसत
  3. तर्कशक्ति:

    • कथन और निष्कर्ष
    • तर्क और व्युत्पत्ति
    • संबंध और तुलना
  4. समस्या हल करना:

    • संख्या श्रृंखलाएँ
    • वर्ग और वर्गमूल
    • गणितीय क्षमता
  5. स्थानिक दृश्यता:

    • चित्रों और आकृतियों के परिवर्तन
    • 2D और 3D आकृतियों की पहचान
  6. सामान्य बुद्धिमत्ता:

    • कोडिंग-डिकोडिंग
    • समरूपता और असमानता



महत्वपूर्ण लिंकविवरण
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Download SyllabusRRC NTPC Graduate Level Syllabus PDF
Official WebsiteIndian Railway Official Website

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ