ITBP SI, HC, Constable Apply Online Form : ITBP में निकली 526 पदों पर बड़ी भर्ती जल्दी करे आवेदन

ITBP Sub Inspector, Head Constable, Constable (Telecommunication) Recruitment 2024: ITBP में नौकरी करने का सुनेहरा मौका निकली बड़ी भर्ती 

ITBP Sub Inspector-------------


ITBP में बड़ी भर्ती निकली गयी है जिसमें Sub Inspector, Head Constable, Constable के पदों आयी है यह सभी पद टेलिकम्यूनिकेशन विभाग में निकाली गयी जो उम्मीदवारा आइटीबीपी में नौकरी की इच्छा रखता है वह इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है। आइटीबीपी होने वाली विभिन्न पर भर्ती के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार योग्य है ITBP में होने वाली भर्ती की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है । 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 15/11/2024
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 14/12/2024
  • परीक्षा की तारीख: अभी जारी नहीं की 

आवेदन शुल्क:

सब इस्पेक्टर के लिए 
  • General/OBC & EWS :- 200/- 
  • SC/ST/ PH :- No Fee
  • All Female :- No Fee
हेड कान्सटेबल और कान्सटेबल के लिए 
  • General / OBC & EWS :- 100/- 
  • SC/ST & PH :- No Fee
  • All Female - No Fee
आनलाइन आवेदन का शुल्क आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैकिंग के दवारा जमा कर सकते है। और आप आफलाइ ( ई चालान ) के माध्यम से भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते है। आवेदन के लिए शुल्क अन्तिम तारीख से पहले जमा करना होगा अगर कोई उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क अन्तिम तारीख के बाद जमा करता है तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

उम्र सीमा:

  • 18 से 25 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार)।
  • विशेष श्रेणियों के लिए छूट उपलब्ध।
  • जिसमें SC/ST को 5 वर्ष की छूट और OBC को 3 वर्ष की छूट उपलब्ध है।

शैक्षणिक योग्यता:

अभी आइटीबीपी की तरफ से पूरा नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है। जब आइटीबीपी के ओर से भर्ती का पूरा नोटिस जारी किया जाएगा तभी पता चलेगा कि इसमें योग्यता क्या मागी गयी है हम जो आपको योग्यता बता रहे है। यह आइटीबीपी में पूर्व में आई भर्ती के अनुसार बता रहे है। अतः समय समय पर हमारी वेबसाइट चेक करते रहे जैसे ही आयोग की तरफ से पूर्ण नोटिस जारी किया जाएगा आपको सूचना दे दी जाएगी।

  • 10वीं/12वीं पास (पद के अनुसार)।
  • संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम)।

पदो की संख्याः

पद का नामसामान्य (UR)OBCEWSSCSTकुल
सब इंस्पेक्टर (SI) Telecom372509140792
हेड कांस्टेबल (Telecommunication)145106425931383
कांस्टेबल (Telecommunication)221306080251
कुल204144578140526


चयन प्रक्रिया:

लिखित परीक्षा:

  • सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी/अंग्रेजी और तकनीकी विषयों पर आधारित।

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) & (PET):

  • ऊंचाई, वजन, और दौड़।

चिकित्सकीय परीक्षा:

  • स्वस्थ होना आवश्यक है।

लिखित परीक्षा का पैटर्न:

ITBP में निकली सब इंस्पेक्टर (SI) टेलीकॉम, हेड कांस्टेबल (Telecommunication), और कांस्टेबल (Telecommunication) के विभिन्न पदों पर भर्ती की आफलाइन लिखित परीक्षा का पैटर्न नीचे टेबल के दवारा दर्शाया गया है जिनसे आप सभी को ध्यान पूर्वक पढ़ना है 

परीक्षा पैटर्न विवरण:

  • कुल प्रश्न: प्रत्येक पद के लिए प्रश्नों की संख्या अगल - अलग है जो नीचे दर्शाया गया है।
  • कुल समय: परीक्षा के लिए निर्धारित समय।
  • कुल अंक: परीक्षा में प्राप्त अंक।

पद का नामकुल प्रश्नकुल समयकुल अंक
सब इंस्पेक्टर (Telecommunication)1002 घंटे100
हेड कांस्टेबल (Telecommunication)1002 घंटे100
कांस्टेबल (Telecommunication)1001.5 घंटे100


महत्वपूर्ण लिंक: 

Apply Online (OTR) :- Click Here  
Download Short Notice :- Click Here
Official Website :- Click Here











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ