SSC CGL Exam Result कब होगा जारी : SSC CGL Tire -1 Cut Off Marks , Exam Answer Key, Result date

SSC CGL Tire-1 Exam Result ,Cut Off Marks : SSC CGL Tire-1 क्या जा सकती है कट ऑफ जाने 


SSC CGL Tire-1 Cut Off Marks----------


SC CGL  एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है। जिसके आनलाइन आवदेन किये जाते है एसएसएसी सीजीएल के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। और एसएसएसी ने सीजीएल परीक्षा के लिए अगल-अलग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। जिसे अभ्यार्थी आनलाइन तरीके से जमा कर सकते है। और यह SSC CGL की परीक्षा पूरे भारत में आयोजित कि जाती है यह परीक्षा हर होती है यहां पर SSC CGL की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ हिंदी में दी गई हैं:

SSC CGL ऑनलाइन फॉर्म की तिथियाँ

विवरणतिथि
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि24 जून 2024 
अंतिम तिथि27 जुलाई 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से एक या दो सप्ताह पहले


परीक्षा शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य/OBC₹100
महिला/SC/ST/विभिन्न विकलांगकोई शुल्क नहीं

परीक्षा की तिथि

प्रथम चरण (टियर-1): 09 सितम्बर से 26 सितम्बर तक 

दूसरा चरण (टियर-2): अभी जारी नहीं की है

नोट:- SSC अपने किसी भी परीक्षा की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं की तिथियों के लिए एक कैलण्डर जारी करता है।

उत्तर कुंजी (Answer Key)

SSC CGL Tire 1 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है जिसकी उत्तर कुंजी परीक्षा के बाद SSC के द्वारा जारी कर दी गयी है, जिससे उम्मीदवार अपनी सही और गलत उत्तरों की जांच कर सकते हैं। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, उम्मीदवार आपत्तियाँ भी उठा सकते हैं। जिन प्रश्नों के उत्तर अभ्यार्थियों को लगते है कि एसएसएसी द्वारा गलत दिया गया है। वह उन प्रश्नों पर अपनी आपत्तियाँ जमा कर सकते है। 

उत्तर कुजीं जारी करने की तिथि :- 03 अक्टूबर 2024

अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स (Expected Cut Off Marks):

SSC CGL Tire -1 परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स हर वर्ष बदलते हैं और यह कई कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे:

  • परीक्षा की कठिनाई स्तर
  • उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या
  • सामान्य ज्ञान और प्रदर्शन के अनुसार।
इन सभी मानको को देखकर फिर भी हमारी टीम के द्वारा एसएसएसी सीजीएल टियर -1 परीक्षा के लिए अनुमानित कट ऑफ तैयार कि गयी है। जिसे आप नीचे तालिका में देख सकते है। 


पुरुष उम्मीदवारों के लिए अनुमानित कट ऑफ 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए SSC CGL Tire -1 कम्प्यूयर परीक्षा पर आधारित के अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स को नीचे  तालिका में प्रस्तुत किया गया है:

क्रम संख्याश्रेणीअपेक्षित कट ऑफ अंककुल अंक
1सामान्य130200
2ओबीसी120200
3ईडब्ल्यूएस115200
4एससी95200
5एसटी85200


महिला उम्मीदवारों के लिए अनुमानित कट ऑफ

महिला उम्मीदवारों के लिए SSC CGL Tire -1 कम्प्यूयर परीक्षा पर आधारित के अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स को नीचे  तालिका में प्रस्तुत किया गया है: 

क्रम संख्याश्रेणीअपेक्षित कट ऑफ अंककुल अंक
1सामान्य122200
2ओबीसी115200
3ईडब्ल्यूएस105200
4एससी85200
5एसटी80200


SSC CGL (CBT-1 & CBT-2) परीक्षा का पैर्टन 

एसएसएसी सीजीएल में होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा (CBT-1 और CBT-2) का पैटर्न नीचे दिया गया है जिसे आप सभी ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी परीक्षा पैर्टन के अनुसार करें। जिससे परीक्षा की तैयारी करने में आपको कोई भी समस्या ना हो।

चरणविभागकुल प्रश्नकुल अंकसमय
टियर-1तार्किक योग्यता255060 मिनट
सामान्य ज्ञान2550
संख्यात्मक अभियोग्यता2550
अंग्रेजी भाषा2550
कुल100200
---------------------------------------------------------------------------------------------
टियर-2तार्किक योग्यता40802 घंटे
संख्यात्मक अभियोग्यता4080
अंग्रेजी भाषा2002002 घंटे
डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)2002002 घंटे
कुल480800




महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online :- Click Here

Download Tire-1 Answer Key:- Server I | Server II

Download Exam Date Notice:- Click Here

Download Official Notice :- Click Here

Official Website :- Click Here









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ