UIIC AO Recruitment, Exam Syllabus 2024 : UIIC AO के पदों पर आवेदन , 90000 हजार मिलेगी सैलरी

UIIC AO Recruitment 2024 : UIIC AO के पदों पर निकली बड़ी भर्ती , सैलरी इतनी ज्यादा , जल्दी करे आवेदन 



यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने UIIC AO के 200 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आनलाइन आवेदन मागें है। UIIC AO भर्ती 2024 के तहत प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) के पदों पर होने वाले विभिन्न विभागों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ना चाहिए जो नीचे विस्तार पूर्वक दिया गया है। यह भर्ती उन महिला और पुरूष उम्मीदवारों के लिए निकाली गयी है जो बीमा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. UIIC AO भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गए है और 5 नवंबर 2024 तक जारी रहेंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन आवेदन अन्तिम तिथि से पहले करें और आवेदन करने से पहले अधिकारिक नोटिस को ध्यान से पढ़े।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की शुरुआत: 15/10/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 5/11/2024
  • प्रिलिम्स परीक्षा की तिथि: 14/12/2024
  • मेन्स परीक्षा की तिथि: अभी जारी नहीं हुई है।
  • एडमिट कार्ड - परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले होगे जारी 

आवेदन शुल्क

UIIC AO में  निकले 200 पदों के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गयी है। 
  • GEN/OBC/EWS:- 1000/-
  • SC/ST/PH:- 250/-
  • GST देय होगा ।
  • आनलाइन आवेदन शुक्ल को जमा करने के लिए आप डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बेकिंग से जमा कर सकते है। 

शैक्षणिक योग्यता:

पद का नामआवश्यक योग्यता
GeneralistsBachelor Degree in Any Stream with 60% Marks (SC/ST: 55%)
AO Risk ManagementBE/B.Tech in Any Trade with Minimum 60% Marks (SC/ST: 55%) and PGDBM in Risk Management OR ME/M.Tech in Any Trade with PGDM in Risk Management.
AO Finance and InvestmentBachelor Degree in Commerce (B.Com) with 60% Marks (SC/ST: 55%) OR M.Com OR CA
AO Automobile EngineerBE/B.Tech in Automobile Engineering with 60% Marks (SC/ST: 55%) OR ME/M.Tech in Automobile Engineering.
AO Chemical/Mechatronics EngineersBE/B.Tech in Mechatronics/Chemical Engineering with 60% Marks (SC/ST: 55%) OR M.Tech/ME in Mechatronics/Chemical Engineering.
Data AnalyticsBE/B.Tech in Computer Science/Computer Application/IT/Statistics/Data Science/Actuarial Science with Minimum 60% Marks (SC/ST: 55%) OR MCA/ME/M.Tech in Related Trade.
LegalBachelor Degree in Law with 60% Marks (SC/ST: 55%) OR Master Degree in Law (LLM) + 3 Year Experience as a Lawyer (SC/ST: 2 Year Experience) + Registered in Bar Council of India.


उम्र सीमा:

  • सामान्यतः 21 से 30 वर्ष जो 30/09/2024 को गणना कि जाएगी (विशेष श्रेणियों के लिए छूट उपलब्ध)।
  • जिसमें SC/ST को 5 वर्ष की छूट और OBC को 3 वर्ष की छूट उपलब्ध है।

चयन प्रक्रिया

चरण 1: प्रिलिम्स परीक्षा (Preliminary Exam)

  • प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी।

चरण 2: मेंस परीक्षा (Mains Exam)

  • प्रिलिम्स पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में बैठना होगा।


चरण 3: साक्षात्कार (Interview)

  • मेंस परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा।


चरण 4: मेडिकल परीक्षा

  • अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम

UIIC AO में निकले पदों पर भर्ती की परीक्षा दो चरण में होगी जिसमें सबसे पहले प्रिलिम्स परीक्षा होगी और जो विद्यार्थी प्रिलिम्स परीक्षा को पास करेगा वही मेन्स परीक्षा में बैठ पायेगा जिसका पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है। आप अपनी परीक्षा का पाठ्यक्रम ध्यानपूर्वक पढ़े । 

प्रिलिम्स परीक्षा का पाठ्यक्रम 

विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय अवधि
गणित303020 मिनट
सामान्य ज्ञान303020 मिनट
अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
तार्किक सोच303020 मिनट
कुल: 120 प्रश्न, 120 अंक, 80 मिनट का कुल समय।

मेंस परीक्षा का पाठ्यक्रम

विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय अवधि
सामान्य जागरूकता404035 मिनट
अंग्रेजी भाषा404035 मिनट
गणित404035 मिनट
तार्किक सोच404035 मिनट
कंप्यूटर ज्ञान404035 मिनट

कुल: 200 प्रश्न, 200 अंक, 175 मिनट का कुल समय।

महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online Form :- Click Here
Official Notification:- Click Here
Official Website:- Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ