Top 20 Gk Questions And Answer : सामान्य ज्ञान के 20 अति महत्वपूर्ण प्रश्न
विडियों देखे और पढें सामान्य विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न
सामान्य विज्ञान
प्रशन 01 कौन सी जड़त्व की माप है ।
उत्तर 1. वेग 2. द्रव्यमान 3. भार 4. त्वरण
प्रशन 02 ल्यूमेन क्या है ।
उत्तर 1. ज्योति फ्लक्स का 2. प्रदीप्ति घनत्व का 3. ज्योति
तीव्रता का 4. चमक का
प्रशन 03 डेसीबल क्या है ।
उत्तर 1. एक संगीत यंत्र 2. संगीत का एक स्वर 3. शोर का
तरंगदैर्ध्य 4. ध्वनि स्तर की एक माप
प्रशन 04 पीले रंग का पूरक कौन सा है ।
उत्तर 1. नीला 2. काला 3. लाल 4. नारंगी
प्रशन 05 भारत ने चन्द्र मिशन को कौन सा नाम दिया ।
उत्तर 1. व्रिक्रम 2. कल्पना -11 3. इन्सेट - 5 4. चन्द्रयान - 1
प्रशन 06 बादल किस कारण वायुमण्डल में तैरते है
उत्तर 1. निम्न श्यनता 2. निम्न घनत्व 3. निम्न तापमान
4.निम्न दाब
प्रशन 07 विद्युत बल्व का फिलामेण्ट बना होता है ।
उत्तर 1. ताँबा 2. टंगस्टन 3. सीसा 4. नाइक्रोम
प्रशन 08 राडार का आविष्कार किसने किया था
उत्तर 1. जे.एच. वान टैसेल
2. पी.टी फार्न्सवर्थ
3. ए. एच . टेलर एवं लियो सी यंग
4. विल्हेम के रोएन्टजेन
प्रशन 09 प्रशक तरंगे है
उत्तर 1. वैद्युत तरंगै 2. स्थिर वैद्युत तरंगे
3. चुम्बकीय तरंगे 4. विद्युत चुम्बकीय तरंगे
प्रशन 10 परूषों में गुणसूत्रों की संख्या होती है ।
उत्तर 1. 42 2. 44 3. 46 4. 48
प्रशन 11 साइटोट्रान क्या है ।
उत्तर 1. पर्दे का चित्र 2. विद्यत उर्जा 3. कृत्रिम मौसम
4. ध्वनि
प्रशन 12 दूसरी बार परमाणु बम कहाँ फेके गया
उत्तर 1. हिरोशिमा पर 2. हाँगकाँग में 3. टोक्यों में
4. नागासाकी में
प्रशन 13 वायुमण्डल में अक्रिय गैस है ।
उत्तर 1. हीलियम 2. ऑर्गन 3. नियॉन 4. रेडॉन
प्रशन 14 रेडियोंधर्मिता की यूनिट होती है ।
उत्तर 1. क्यूरी 2. कैण्डेला 3. फर्मी 4. इनमें से कोई नहीं
प्रशन 15 सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ।
उत्तर 1. यूरेनस 2. शुक्र 3. बृहस्पति 4. शनि
प्रशन 16 अमीबा का चलन अंग है ।
उत्तर 1. पक्ष्माभ 2. पार्श्वपाद 3. कंशाभ 4. पादाम
प्रशन 17 धूप के चश्में की क्षमता होती है ।
उत्तर 1. 1 डायोप्टर 2. 2 डायोप्टर 3. 4 डायोप्टर 4. 0 डायोप्टर
प्रशन 18 नीबू के रस का पीएच मान कितना होता है ।
उत्तर 1. 7 से अधिक 2. 7 के बराबर
3. 7 से कम 4. इनमें से नहीं
प्रशन 19 इनफ्लूएन्जा रोग होता है ।
उत्तर 1. विषाणु से 2. कवक से 3. जीवाणु से
4. अमीबा से
प्रशन 20 जैव विकास प्रथम बार किसने समझाया था ।
उत्तर 1. आइस्टीन ने 2. चार्ल्स डार्विन नें 3. लैमार्क नें
4. न्यूटन के द्वारा
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को प्रश्न अच्छे लगें होगें । आगे भी ऐसे ही प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लोग पर बने रहे ।
0 टिप्पणियाँ