SSC Admit Card 2020 - एसएससी 10+2 एडमिट कार्ड जारी 2020

 एसएससी 10+2 एडमिट कार्ड 2020 


एसएससी के द्वारा निकाले गये 10+2 कर्ल्क के पदों पर लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड एसएससी के द्वारा जारी कर दिये गये है । उन उम्मीद्वारों को सूचित किया जाता है । वें जिन्होनें एसएससी सीएचएसएल 10+2 का ऑनलाइन आवेदन वर्ष 2018 में किया था वें अब अपनी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड़ कर सकते है 


एसएससी कर्ल्क की परीक्षा तिथि 


एसएससी में निकलें कर्ल्क के पदों पर लिखित परीक्षा 12 अक्टूबर 2020 से 26 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन करायी जायेगी । वें उम्मीद्वार जिन्होनें वर्ष 2018 में एसएससी में निकलें कर्ल्क के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था । वें अपनी परीक्षा के शहर जो एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है । एसएससी के द्वारा एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होनें । 

परीक्षा तिथि  - 12 अक्टूबर 2020 से 26 अक्टूबर 2020 तक । 


कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड़ 


  1. सबसे पहलें एसएसी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाये । 
  2. एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें । 
  3. अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि भरें ।
  4. या अपनें नाम और जन्म तिथि से अपना एडमिट कार्ड निकाले । 
  5. अपना जानकारी जमा करें ।
  6. अपना एडमिट कार्ड प्रिन्ट करे । 

महत्वपूर्ण  लिंक 


एडमिट कार्ड डाउनलोड़ करे -  CR Admit Card 
अधिकारि वेबसाइट पर जाये - Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ