RRB NTPC Application status 2020- रेलवे में एनटीपीसी के पदों का एडमिट कार्ड जारी


रेलवे एनटीपीसी लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी 2020


रेलवे में निकले एनटीपीसी के 35277 पदों पर होगी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होगें जारी रेलवे की तरफ से निकालें गये एनटीपीसी के 35277 पदों के एप्लिकेश फार्म चके करने का लिंक रेलवे के द्वारा जारी कर दिया गया है  जिन उम्मीद्वारों नें रेलवें एनटीपीसी का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा हुआ हैं वह अपना फार्म चेक कर सकते है 


रेलवे महत्वपूर्ण तारीख


ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख - 02 मार्च 2019 

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तारीख - 31 मार्च 2019 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख - 5 अप्रैल 209 


रेलवे एनटीपीसी आवेदन शु्ल्क 


रेलवे में निकले एनटीपीसी के 35277 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क में जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों से  - 500 रूपये शुल्क लिया जायेगा और एससी / एसटी से - 250 शुल्क लिया जायेगा रेलवे के द्वारा जो ऑनलाइन आवेदन का शुल्क लिया जायेगा वह पहले चरण की परीक्षा के बाद वापस कर दिया जायेगा । 


रेवले एनटीपीसी परीक्षा तिथि 


रेलवे में 35277 पदों की लिखित परीक्षा 15 दिसम्बर 2020 से कराया जाना सम्भव है जिसके एडमिट कार्ड वें उम्मीद्वार डाउनलोड़ कर सकते है जिन्होनें रेलवें एनटीपीसी का ऑनलाइन आवेदन किया है रेलवें के द्वारा एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जायेगे जिसकी सूचना रेलवे अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी । 

 

कैसें करे अपना फार्म चेक


  1. सबसे पहले आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये 
  2. अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि को भरे । 
  3. अपनी सूचना सब्मिट करें । 
  4. अपनी जानकारी चके करेे।
  5. अपना एप्लिकेशन स्टेटस प्रिन्ट करे। 

महत्वपूर्ण लिंक 


अपना फार्म चके करे - चेक करे

रेलवें की अधिकारिक वेबसाइट -  Click Here


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ