SSB SI And ASI , HC Ministerial Exam Date 2020 : एसएसबी में निकले 181 पदों के एडमिट कार्ड 2020

SSB SI And ASI , HC Ministerial Exam Date 2020 : एसएसबी  में निकले 181 पदों पर होगी परीक्षा 2020

सशस्त्र सीमा बल में एस आई और ए एस आई और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के 181 पदों पर होगी परीक्षा जो  अभ्यार्थी  सशस्त्र सीमा बल में निकले एस आई और ए एस आई के पदों का पीएटी और पी ई टी पास कर चुका  उन सभी अभ्यार्थियों से लिखित परीक्षा ली जायेगी जिसकी अधिकारिक तारीख एसएसबी के द्वारा जारी कर दी है लिखित परीक्षा की तारीख की सुचना एसएसबी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के द्वारा दी है जिसमें एसएसबी में निकले एस आई और ए एस आई के 181 पदों पर लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी जो 13 सितम्बर 2020 को होगी जिन उम्मीद्वारों नें एसएसबी में एसआई और एएसआई के पदों पर आवेदन किया था वें अब लिखित परीक्षा में भाग लेगें वह अपना एडमिट कार्ड एसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकगें जिसके लिए उम्मीद्वार के पास ऑनलाइन आवेदन करते समय जो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दिया गया था वह अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को अच्छें से भरे और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


आवेदन करने की तारीख 


ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख - 11 अगस्त 2018 

ऑऩलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख - 09 सितम्बर 2018

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख - 09 सितम्बर 2018


आवेदन शुक्ल 


 एस सी और एस टी पुरुष उम्मीद्वारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं 

जरनल और ओबीसी पुरुष उम्मीद्वारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा 

महिला उम्मीद्वारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं 


आवेदन शुल्क जमा करने का प्रकार 


सशस्त्र सीमा बल में निकले कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों के लिए जिन उम्मीद्वारों को अपना आवेदन शुल्क जमा करना है वह डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिग के द्वारा जमा कर सकता है 


आयु सीमा 


सशस्त्र सीमा बल में निकले कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों के लिए उम्मीद्वार के कम से कम 18 वर्ष का होगा चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 25 वर्ष होगी चाहिए सरकार के नियम अनुसार ओबीसी उम्मीद्वार को आयु में 03 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी और एससी एवं एसटी उम्मीद्वरा को आयु में 05 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी 

महत्वपुर्ण सूचना - आयु की गणना 10/09/2018 से होगी 

पदों का विवरण 


सशस्त्र सीमा बल मे निकले कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों का विवरण नीचे दिया गया है ।

कुल पदों की संख्या - 181

लिखित परीक्षा 

एसएसबी में निकले एसआई और एएसआई के 181 पदों पर होगी आफलाइन परीक्षा जो एसएसबी के द्वारा 13 सितम्बर 2020 को कराई जायेगी जिन उम्मीद्वारों नें अपना प्रथम चरण पास कर लिया है वह अपना एडमिट कार्ड एसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेगें । 

परीक्षा तिथि - 13 सितम्बर 2020

चयन प्रक्रिया 


  1. ऑफलाइन लिखित परीक्षा 
  2. शारीरिक दक्षता 
  3. डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन 
  4. मेडिकल 
  5. फाइन मेरिट 

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें 


1. सशस्त्र सीमा बल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.ssbrectt.gov.in/ पर जाये 
2. लोगिंन वालें लिंक पर क्लिक करे 
3. अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड  सभी जानकारी अच्छे से भरे 
4.  सब्मिट करे 
5. अपना एडमिट कार्ड का प्रिट आउट ले 


महत्वपूर्ण लिंक 

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - सभी उम्मीद्वारों को सूचित किया जाता है कि वें अपना  पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सही भरें और लोगिन वाले लिंक पर किल्क करे।   


आवेदन करे - Click Here 

आधिकरिक नोटिस देखे - Click Here

अधिकारिक वेबसाइट पर जाये - Click Here



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ