SSB Constable Tradesman Recruitment 2020 : एसएसबी में कांस्टेबल ट्रैड्समेन आनलाइन आवेदन

SSB Constable Tradesman Recruitment 2020 : एसएसबी  में कांस्टेबल ट्रैड्समेन के 1522 पदों पर होगी बड़ी भर्ती 2020

सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल ट्रैड्समेन के 1522 पदों पर होगी बड़ी भर्ती जो अभ्यार्थी  सशस्त्र सीमा बल में नौकरी करना चाहता है उन सभी अभ्यार्थियों के लिए सुनहेरा मौका है एसएसबी में निकले 1522 पदों पर जल्द ऑनलाइन आवेदन मॉगे जायेगे । इच्छुक उम्मीद्वार अन्तिम तिथि से पहले सशस्त्र सीमा बल की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकता है सशस्त्र सीमा बल में निकले कांस्टेबल ट्रैड्समे के 1522 पदों के लिए पुरूष और महिला उम्मीद्वार आवेदन कर सकते है उम्मीद्वारो को सलाह दी जाती है वे अपना आनलाइन आवेदन अन्तिम तारीख से पहले कर सकते है एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के आनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2020 से भरे जायेगे और अन्तिम तारीख 27 सितम्बर 2020 है 


आवेदन करने की तारीख 


ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख - 29 अगस्त 2020 

ऑऩलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख - 27 सितम्बर 2020

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख - 27 सितम्बर 2020


आवेदन शुक्ल 


 एस सी और एस टी पुरुष उम्मीद्वारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं 

जरनल और ओबीसी पुरुष उम्मीद्वारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा 

महिला उम्मीद्वारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं 


आवेदन शुल्क जमा करने का प्रकार 


सशस्त्र सीमा बल में निकले कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों के लिए जिन उम्मीद्वारों को अपना आवेदन शुल्क जमा करना है वह डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिग के द्वारा जमा कर सकता है 


आयु सीमा 


सशस्त्र सीमा बल में निकले कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों के लिए उम्मीद्वार के कम से कम 18 वर्ष का होगा चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 25 वर्ष होगी चाहिए सरकार के नियम अनुसार ओबीसी उम्मीद्वार को आयु में 03 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी और एससी एवं एसटी उम्मीद्वरा को आयु में 05 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी 

महत्वपुर्ण सूचना - आयु की गणना 01/07/2020 से होगी 

पदों का विवरण 


सशस्त्र सीमा बल मे निकले कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों का विवरण नीचे दिया गया है ।

कुल पदों की संख्या - 1522

ड्रावर पुरुष - 574 पद
लेबोर्टि अस्सिटेन्ट - 21 पद 
वेटर्निरी - 161 पद 
आहा दाहि महिला - 5 पद 
कारपेन्टर - 03 पद 
पलम्बर - 01 पद 
पेन्टर - 12 पद 
कुक पुरुष - 232
कुक महिला - 26 
वासरमैन पुरुष - 92 
वासरमैन महिला - 28
बारबर पुरुष - 75
बारबर महिला - 12
सफाईवाला  पुरूष - 89
सफाईवाला महिला - 28
वाटर केरियर पुरुष - 101
वाटर केरियर महिला - 12
वेटर पुरुष - 01
टेलर - 20
कोबलर - 20
गारडेनर - 09 


 

योग्यता 

सशस्त्र सीमा बल मे निकले कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीद्वार कम से कम कक्षा 10 पास किये हो और ट्रेड से सम्बन्धित 01 साल का अनुभव होना अनिवार्य है जिन उम्मीद्वारोें के पास ये योग्यता है वह सशस्त्र सीमा बल में निकले कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकता है 


शारीरिक क्षमता 

  • पुरुष उम्मीद्वार 

पुरुष उम्मीद्वार के पास हाईट - 170 सेन्टी मीटर होनी चाहिए 
छाती - 78 - 83 सेन्टी मीटर 

एसटी उम्मीद्वार के लिए हाईट - 165 सेन्टी मीटर 
छाती - 76-81 सेन्टी मीटर 




  • महिला उम्मीद्वारा के पास हाईट - 157 सेन्टी मीटर होनी चाहिए 


चयन प्रक्रिया 


  1. ऑफलाइन लिखित परीक्षा 
  2. शारीरिक दक्षता 
  3. डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन 
  4. मेडिकल 
  5. फाइन मेरिट 

आवेदन कैसे करे 


1. सशस्त्र सीमा बल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.ssbrectt.gov.in/ पर जाये 
2. ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करे 
3. अपनी सभी जानकारी अच्छे से भरे 
4. फार्म सब्मिट करे 
5. आवदेन किये फार्म का प्रिट आउट ले 

एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर होनें वाली भर्ती के  आनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
 

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - सभी उम्मीद्वारों को सूचित किया जाता है कि वें अपना फार्म तभी भरें जब अधिकरिक नोटिस को अच्छे ढ़ग से पढ ले ।  

महत्वपूर्ण लिंक 


आवेदन करे - Click Here 
आधिकरिक नोटिस देखे - Click Here
अधिकारिक वेबसाइट पर जाये - Click Here



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ