UPSSSC Mandi Parishad Result 2020 : यूपीएसएसएससी मन्ड़ी परिषद लिखित परीक्षा रिज्लट 2020

UPSSSC Mandi Parishad Result 2020 : यूपीएसएसएससी मन्ड़ी परिषद लिखित परीक्षा रिज्लट 2020 

उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएससी के द्वारा 2019 में मन्ड़ी परिषद के  284 पदों पर योग्य उम्मीद्वरों से ऑनलाइन आवेदन मॉगें थे । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा मन्ड़ी परिषद की लिखित परीक्षा 30 मई 2019 को सफलतापूर्वक आयोजित की थी  जिसमें काफी बड़ी संख्या में उम्मीद्वारों नें भाग लिया था । और वे सभी उम्मीद्वार जिन्होंनें मन्ड़ी परीषद की लिखित परीक्षा दी है वह सभी मन्ड़ी परीषद की लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इन्ताज कर रहै  है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निकाले गये 284 मन्ड़ी परीषद के पद जिनका रिजल्ट यूपीएसएसएससी के द्वारा जल्द जारी होनें वाला है । जिस वे सभी उम्मीद्वार चेक कर पायेगें जिन्होनें मन्ड़ी परिषद की लिखित परीक्षा दी है । वह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेगें । 

यूपीएसएसएससी मन्ड़ी परिषद भर्ती की जानकारी 

पद का नाम - मन्ड़ी परिषद ( अमीन , जूनियर असिस्टेट , आदि ) 
पदों की संख्या - 284 
परीक्षा की तारीख - 30 मई 2019 
रिज्लट की तारीख - अगस्त 2020 सम्भावित 

यूपीएसएसएससी मन्ड़ी परिषद रिज्लट 2020

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा मन्ड़ी परिषद ग्रुप सी की भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन 2019 में हुए थे जिनकी लिखित परीक्षा यूपीएसएसएससी के द्वारा 30 मई 2019 सफलतापूर्वक कराई गयी थी जिसका रिजल्ट को नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है 
सभी अभ्यार्थी को सूचित किया जाता है कि यूपीएसएसएससी के द्वारा मन्ड़ी परिषद का रिज्लट अगस्त माह 2020 में जारी करने की सम्भावना है मन्ड़ी परिषद के लिखित परीक्षा के रिजल्ट का नोटिफिकेशन जल्द यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in  पर जल्द जारी होगा । 

यूपीएसएसएससी मन्ड़ी परिषद का रिजल्ट कैसे चेक करे 

1. सबसे पहले यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जायें 
2. यहां पर आप सभी को रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करना है 
3.  फिर अपना पंजीकरण नम्बर और जन्मतिथि को सही ढ़ग से भरे 
4. अपनी सारी जानकारी भरने के बाद सब्मिट कर दे 
5. अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाले 

महत्वपूर्ण लिंक 

रिजल्ट चेक करे - Click Here
अधिकारिक वेबसाइट - Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ