Delhi Police Constable Recruitment 2020 : दिल्ली पुलिस में कान्सटेबल के 5846 पदों पर होगी सीधी भर्ती

Delhi Police Constable Recruitment : दिल्ली पुलिस कान्सटेबल 5846 पदों पर भर्ती 2020

दिल्ली पुलिस कान्सटेबल में 5846 पदों पर होगी सीधी भर्ती दिल्ली  पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वाले सभी उम्मीद्वारों के लिए सुनहरा मौका है । दिल्ली पुलिस में पुरूषों और महिलाओं के लिए निकली है बड़ी भर्ती । दिल्ली पुलिस में निकले कान्सटेबल के पदों पर भर्ती SSC के द्वारा दिल्ली पुलिस कान्सटेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा । सभी योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित अन्तिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । जिस भी उम्मीदवार को दिल्ली पुलिस भर्ती का आवेदन करना वह ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । दिल्ली पुलिस कान्सटेबल के पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 01अगस्त 2020 से शुरू हो गई है । जिसकी अन्तिम तारीख 30 अगस्त 2020 है । 

आवेदन करने की तारीख  


ऑनलाइन आवेदन की तारीख - 01 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख - 07 सितम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख - 09 सितम्बर 2020
ऑफलाइन आवेदन  शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख - 11 सितम्बर 2020 

आवेदन शुल्क 

SC / ST उम्मीद्वार से कोई आवेदन शुल्क नहीं 
GEN / OBC उम्मीद्वार को आवेदन शुल्क 100 रूपये जमा करना होगा । 

परीक्षा तिथि 

दिल्ली पुलिस कान्सटेबल 5846 पदो पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित होगी जिसकी परीक्षा तिथि दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी कर दी गयी है । 
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा - 27 नवम्बर 2020 से 14 दिसम्बर 2020 तक होगी । 

दिल्ली पुलिस कान्सटेबल के पदों का विवरण 


दिल्ली पुलिस कान्सटेबल सीधी भर्ती में पुरुष और महिलाओं के पदो पर भर्ती होनी है सभी उम्मीद्वारों के लिए पदो की संख्या निम्न प्रकार है  
पद का प्रकार - कान्सटेबल 
पुरूषों उम्मीदवारों के लिए पद - 3902 
महिला उम्मीदवारों के लिए पद - 1944
कुल पदो की संख्या - 5846

आयु सीमा 


दिल्ली पुलिस कान्सटेबल भर्ती के लिए पुरुष और महिलाओं  उम्मीद्वार के लिए आयु सीमा निर्धारित की है जो निम्न प्रकार है  दिल्ली पुलिस कान्सटेबल के पदों पर होने वाली भर्ती में सरकार के नियम अनुसार SC उम्मीद्वार को 05 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी और OBC उम्मीद्वार के लिए 03 वर्ष की छुट का प्रवाधन है । जो इस भर्ती प्रक्रिया में लागु होगा । 
पुरुष उम्मीद्वार के लिए - 18 वर्ष से 25 वर्ष 
महिला उम्मीद्वार के लिए - 18 वर्ष से 25 वर्ष 

योग्यता क्या चाहिए 

दिल्ली पुलिस कान्सटेबल के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से 10+2 किसी भी विषय से पास होना अनिवार्य है । जो अभ्यार्थी इन्टर पास किये है वह दिल्ली पुलिस कान्सटेबल के पदों के लिए आवेदन कर सकते है । 

शारीरिक क्षमता 

दिल्ली पुलिस कान्सटेबल भर्ती के लिए सभी उम्मीद्वार के पास निम्न शारीरिक क्षमता होनी चाहिए । 

पुरुष उम्मीद्वार के लिए हाईट 

  • GEN/OBC/SC पुरुष उम्मीद्वार के लिए हाईट - 170 सेन्टी मीटर 
  • ST पुरुष उम्मीद्वार के लिए हाईट - 165 सेन्टी मी0

पुरुष उम्मीद्वार के लिए सीना 

  • GEN / OBC / SC उम्मीद्वार के लिए सीना - 80-85 सेंटी मी0
  • ST उम्मीद्वार के लिए सीना - 78-83 

महिला उम्मीद्वार के लिए हाईट 

  • GEN / OBC / SC महिला अभ्यार्थी के लिए हाईट - 157 सेंटी मी0
  • ST महिला उम्मीद्वार के लिए हाईट - 152 सेंटी मीटर 

आवेदन कैसे करे 

1. दिल्ली पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाये 
2. ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक पर किल्क करे 
3. अपनी सभी जानकारी अच्छे से भरे 

महत्वपूर्ण लिंक 

आवदेन करने के लिए - Click Here
अधिकारिक नोटिस देखने के लिए - Click Here
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए - Click Here












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ