ICAR IARI Technician Exam Date 2022 | Download ICAR Technician Admit Card 2022

ICAR Technician (T-1) Exam Date 2022 - ICAR


Technician Download Exam Admit Card 2022



भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में निकले तकनीशियन के 641 पदो की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होनें इस परीक्षा के एडमिट कार्ड वे उम्मीद्वार डाउनलोड कर सकेगें जिन्होंने ICAR Technician के पदों के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक किया था। 


ताजा खबर :- आईसीएआर (ICAR) तकनीशियन के 641 पदों पर लिखित परीक्षा की जानकारी आयोग के द्वारा जल्द ही जारी किया जाना सम्भव है ।

लिखित परीक्षा 

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में निकले तकनीशियन (T-1) के 641 पदों पर लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2022 से 05 फरवरी 2022 तक कराया जाना था जिसके COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा । अब आयोग के द्वारा नई परीक्षा तिथि जारी कि जायेगी ।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें


ICAR Technician के 641 पदों पर जिन उम्मीद्वारों नें अपना आवेदन किया है वह अपनी परीक्षा का एडमिट कार्ड भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की अधिकारिक www.iari.res.in/ वेबसाइट से डाउनलोड़ कर सकेगे।
  • सबसे पहले ICAR कि www.iari.res.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • एडमिट कार्ड वाले लिंक पर किल्क करे।
  • अपना पंजीकरण क्रमांक और पासवर्ड सही से भरे।
  • अपना एडमिट कार्ड प्रिन्ट करें।


महत्वपूर्ण लिंक 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें- अभी जारी नहीं हुआ है

अधिकारिक वेबसाइट - किल्क करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ