ITBP Tradesman Constable Written Exam Date 2020

 

आईटीबीपी ट्रैड्समेन परीक्षा तिथि 2020 : ITBP Tradesman Constable Written Exam Date 2020






आईटीबीपी ट्रैड्समैन में निकले 303 पदों पर लिखित परीक्षा होने वाली है जिसके परीक्षा एडमिट कार्ड आईटीबीपी के अधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in  पर जारी किये जायेगे ।  आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रैड्समैन की लिखित परीक्षा के एडिमट कार्ड वे अभ्यार्थी डाउनलोड़ कर सकेगें जिन्होनें पीएसटी और पीईटी एवं ट्रेड टेस्ट पास किया है वें उम्मीद्वारा अपनी आईडी और पासवर्ड के द्वारा अपना लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकेंगे । 













लिखित परीक्षा के दिशा निर्देश 



आईटीबीपी में होने वाली 303 कांस्टेबल ट्रैड्समेन के पदों पर लिखित परीक्षा का पेपर आफलाइन कराया जायेगा । जिसमें प्रश्नों  की संख्या 50 होगी और सभी प्रश्न बहु विकल्पिय  होगें और प्रत्येक प्रश्न 01 नम्बर का होगा जिसमें प्रश्नपत्र दो भाषा में होगा हिन्दी और अंग्रेजी और प्रश्न पत्र को हल करने के लिये उम्मीद्वारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा  आईटीबीपी ट्रेड्समैन की लिखित परीक्षा में को माईन्स मार्किंग नही होगी 


लेटेस्ट न्यूजः- आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 303 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन नवम्बर माह में काराये जाना प्रस्तावित है कांस्टेबल ट्रेड्समेन कि लिखित परीक्षा के लिये जल्द ही आईटीबीपी की अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस आ जायेगा । 

आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा - नवम्बर माह 2020 सम्भावित 



चयन प्रक्रिया 

  1.  पीएसटी और पीईटी 
  2. ट्रेड टेस्ट 
  3. लिखित परीक्षा 
  4. मेडिकल टेस्ट 
  5. मेरिट  

महत्वपूर्ण लिंक 

लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड - जल्द होगें जारी 

आईटीबीपी अधिकारिक वेबसाइट - Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ